देव दीपावली के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) दालमंडी क्षेत्र में अवैध भवनों पर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। प्राधिकरण ने उन मकानों की सूची तैयार कर ली है जिनका निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया है। देव दीपावली पर्व के बाद इन भवनों के सीवर और पेयजल कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।जानकारी के अनुसार, दालमंडी इलाके में कई मकान नियमानुसार नहीं बने हैं। पहले ही 12 मकानों को अवैध घोषित किया जा चुका है। अब इनके साथ अन्य अवैध निर्माणों की पहचान कर जल एवं सीवर कनेक्शन बंद करने की तैयारी है, ताकि भविष्य में इस तरह के निर्माणों पर रोक लग सके।
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल देव दीपावली जैसे बड़े पर्व को देखते हुए कार्यवाही स्थगित रखी गई है, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लेकिन त्योहार समाप्त होते ही यह अभियान शुरू कर दिया जाएगा।वाराणसी विकास प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। जिन भवनों के निर्माण नक्शा पास कराए बिना किए गए हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि “देव दीपावली के बाद अवैध भवनों के सीवर और जल कनेक्शन काट दिए जाएंगे, जिससे भविष्य में कोई भी नियमों की अनदेखी न करे।”वहीं, कुछ मकान मालिकों ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए राहत की मांग की है। दूसरी ओर, कई स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कदम शहर की स्वच्छता और नियोजन व्यवस्था के लिए आवश्यक है।प्राधिकरण की यह पहल वाराणसी में अनियंत्रित और अवैध निर्माणों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। देव दीपावली के बाद दालमंडी में शुरू होने वाली यह कार्रवाई प्रशासन की सख्त नीति को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

