अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बेटे ट्रम्प जूनियर आगरा में ताजमहल दर्शन को पहुंचे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर आज दोपहर आगरा में ताजमहल देखने आए। वे विशेष विमान से लगभग 1:30 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर उतरे और फिर कार से लाल सफेद संगमरमर की इस विश्व विरासत स्थल की ओर रवाना हुए। उनके साथ इस यात्रा में 40 देशों के 126 विशेष मेहमान भी शामिल हैं। यह ट्रम्प जूनियर की ताजमहल की पहली यात्रा है। पहले 2020 में उनके पिता, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रम्प, अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल घूम चुके हैं।


आगरा प्रशासन ने उनकी आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। स्थानीय व्यवस्थित सफाई अभियान भी चलाया गया, ताकि ताजमहल तक पहुंचने का मार्ग पूरी तरह तैयार हो। ट्रम्प जूनियर की यह यात्रा इसलिए भी महत्व रखती है क्योंकि इसके बाद उनका कार्यक्रम उदयपुर के लिए तय है, जहां वह एक हाई-प्रोफाइल इंडो-अमेरिकन शादी समारोह में शामिल होंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post