सारनाथ पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। फरीदपुर अंडरपास के पास से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 49 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई।पकड़े गए आरोपी की पहचान अंशु राजभर (24 वर्ष), निवासी ग्राम घुरहुपुर, थाना सारनाथ के रूप में हुई। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन करीब 50 कदम पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया।
आरोपी के पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Trending

