अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल काशी द्वारा तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत तुलसी पूजन, सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ तथा बच्चों के लिए सनातन धर्म पर आधारित चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई।
चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को सनातन धर्म के मूल्यों से जोड़ने का प्रयास किया गया। बच्चों ने प्रभु श्री राम के मर्यादा पुरुषोत्तम विचारों का अनुसरण करते हुए श्रीकृष्ण, हनुमान जी, महादेव एवं माता आदि शक्ति के आकर्षक चित्र बनाए। इसके पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री तरुण कुमार शुक्ला, प्रांत संगठन महामंत्री संजय दुबे एवं राष्ट्रीय छात्र परिषद काशी प्रांत के महामंत्री अशोक सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आशीर्वचन पूज्य संत रामानुज कोट के महंत राम प्रपन्नाचार्य बाबा बालक दास द्वारा दिया गया।

.jpeg)
