चांदमारी क्षेत्र में सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमहंस जगद्गुरु स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी के परम शिष्य पूज्य स्वामी नारद जी महाराज ने की।सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन जी रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आर. जे. राम जी, समाजसेवी एवं विश्व हिन्दू परिषद महिला सशक्तिकरण की सदस्य भावना अग्रवाल तथा एमएलसी प्रत्याशी पंकज सिंह ‘डब्लू’ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा एवं सामाजिक समरसता पर अपने विचार रखे। पूज्य स्वामी नारद जी महाराज ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि हिंदू समाज की सबसे बड़ी शक्ति उसकी एकता और संस्कार हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि समाज के सभी वर्ग जाति, वर्ग और मतभेद से ऊपर उठकर सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट हों।
महाराज ने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है, जो मानवता, करुणा और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों को समझें तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही, जिससे आयोजन सफल एवं प्रभावशाली रहा।


