पिपरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने एक ट्रक से शराब की खेप पकड़ी, जिसे पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था।जानकारी के अनुसार, शराब की पेटियों को चावल की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो चावल की बोरियों के नीचे से बड़ी संख्या में शराब की पेटियां बरामद हुईं।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा शराब किसके लिए और कहां पहुंचाई जानी थी।फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है और तस्करी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Tags
Trending

.jpeg)
