लखनऊ: राष्ट्र प्रेरणा स्थल से गमलों की चोरी, कार-स्कूटी सवार ले उड़े सजावटी पौधे

लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल से सजावट में लगाए गए गमले चोरी होने का मामला सामने आया। कार और स्कूटी से आए लोग गमले उठाकर ले गए। अब इस मामले में FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने गमलों की सुरक्षा के लिए 30 कर्मचारियों की तैनाती कर दी है और चोरी की घटनाओं को देखते हुए गमलों को हटवाने का फैसला भी लिया गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया था। 

इस अवसर पर प्रेरणा स्थल और उसके आसपास के इलाके को फूलों और सजावटी गमलों से भव्य रूप से सजाया गया था। लेकिन पीएम के जाने के कुछ ही घंटों बाद सजावट में लगे गमले गायब होने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोरी के समय मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी को रोकने की कोशिश नहीं की। कुछ पुलिसकर्मी मुस्कुराते हुए खड़े नजर आए। बताया जा रहा है कि एक गमले की कीमत करीब 100 रुपये है और बड़ी संख्या में गमले चोरी किए गए हैं।

इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने G-20 सम्मेलन के बाद चोरी हुए गमलों को लेकर लोगों को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि लोग मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियों से आकर गमले उठा ले गए, ऐसी हरकतें नहीं होनी चाहिए।अब राष्ट्र प्रेरणा स्थल से गमलों की चोरी के बाद LDA ने सख्ती बरतने का संकेत दिया है। प्राधिकरण का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post