यूपी में शीतलहर-कोहरे का कहर: मेरठ सबसे ठंडा, हादसों में मौत, ट्रेन-फ्लाइट ठप

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और सर्द उत्तरी-पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते 24 घंटों में यूपी के कई जिले शिमला-मनाली, नैनीताल और जम्मू से भी ज्यादा ठंडे दर्ज किए गए।मेरठ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद 6.4 डिग्री के साथ इटावा दूसरे और 6.8 डिग्री के साथ बाराबंकी तीसरे स्थान पर रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के आसार हैं।कोहरे का असर इतना गंभीर रहा कि सुबह 11 बजे तक कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, बरेली समेत 27 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक दर्ज की गई। लखनऊ में सुबह शीतलहर रिमझिम बारिश की तरह महसूस हुई, जिससे लोगों को तेज गलन का सामना करना पड़ा। 

सड़कों पर हालात ऐसे थे कि कुछ मीटर आगे देख पाना भी मुश्किल हो गया।कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ गई है। वाराणसी–आजमगढ़ हाईवे पर घने कोहरे की वजह से हुए हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार दोनों को कुचल दिया, जिससे शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। वहीं फर्रुखाबाद में कम विजिबिलिटी के कारण ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।मौसम की मार का असर यातायात व्यवस्था पर भी साफ दिख रहा है। प्रयागराज, देवरिया समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 50 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। गोरखपुर, वाराणसी सहित कई एयरपोर्ट्स पर 10 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई उड़ानें देरी से संचालित हो रही हैं।लखनऊ स्थित मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का सीधा असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। 


उन्होंने बताया कि नए साल के आसपास भी मौसम के बिगड़ने के आसार बने हुए हैं।इससे पहले क्रिसमस की सुबह प्रदेश की अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी और सर्द हवाओं ने पहाड़ी इलाकों जैसा अहसास कराया। बीते 96 घंटों में ठंड से चार लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई है।कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन और पशुपालक भी सतर्क हो गए हैं। कानपुर चिड़ियाघर में शेर, बाघ और तेंदुए को ठंड से बचाने के लिए हीटर, ब्लोअर और बल्ब लगाए गए हैं। उनके भोजन में मांस की मात्रा बढ़ा दी गई है। भालू को दोगुना शहद पिलाया जा रहा है, साथ ही शकरकंद और अंडा भी दिया जा रहा है। वहीं गाजीपुर में बकरियों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर पहनाए गए हैं।मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post