काशी में इंटरनेशनल वेदांत सोसायटी द्वारा श्री भगवान का 85वां जन्मोत्सव एवं मानवनिष्ठ सेवा महायज्ञ का होगा आयोजन

वाराणसी में इंटरनेशनल वेदांत सोसायटी द्वारा अपने प्रतिष्ठाता एवं उपास्य श्री भगवान के 85वें जन्मोत्सव एवं मानवनिष्ठ सेवा महायज्ञ का आयोजन 2 और 3 जनवरी 2026 को श्रृंगेरी मठ, मेहमुरगंज में किया जाएगा। इस दो दिवसीय आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में देश-विदेश से लगभग 300 श्रद्धालु भाग लेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत 2 जनवरी की शाम तथा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे और शाम 5 बजे से आध्यात्मिक प्रवचन, भजन, नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। 

महोत्सव में श्री भगवान के जीवन, उनके 30–40 वर्षों के वैश्विक सेवा कार्य, मानवता के प्रति प्रेम और सनातन धर्म के आदर्शों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला जाएगा।3 जनवरी को सुबह प्रभात फेरी,  100 साधुओं का भंडारा तथा सायंकालीन विद्वत सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश एवं देश के कई प्रतिष्ठित विद्वान और विशिष्टजन सहभागिता करेंगे। 

जन्मोत्सव के अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न सेवा कार्य भी किए जाएंगे, जिनमें दिव्यांगों को व्हीलचेयर प्रदान करना, दिव्यांग विद्यालय को रोजगारपरक मशीन देना, छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित करना, गरीब बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा एवं छात्रवृत्ति उपलब्ध कराना शामिल है। इंटरनेशनल वेदांत सोसायटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवसर पर सपरिवार सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाएं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post