विजय दिवस की संध्या पर दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती राष्ट्र के नाम समर्पित रही। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले विजय दिवस को श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और आस्था के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि मां गंगा की आरती के दौरान 1100 दीपों से “विजय दिवस” लिखकर विशेष रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। दीपों की आलोकित पंक्तियों के बीच गूंजते वैदिक मंत्रों और शंखनाद ने पूरे घाट को राष्ट्रभक्ति के भाव से ओत-प्रोत कर दिया।
आरती के साक्षी बनने के लिए दशाश्वमेध घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मां गंगा से देश की अखंडता, शांति और समृद्धि की कामना की तथा वीर जवानों को नमन किया।विजय दिवस पर आयोजित यह विशेष गंगा आरती राष्ट्र के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और एकता का प्रतीक बनी।

.jpeg)
