नववर्ष से पहले काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब, बाबा विश्वनाथ व मां गंगा के दर्शन–स्नान के लिए उमड़ी अपार भीड़

नववर्ष के आगमन से पहले काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन और मां गंगा में स्नान के साथ नए वर्ष की शुरुआत करने की कामना लेकर देश–विदेश से लाखों श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं।मीडिया से बातचीत करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विशिष्ट तीर्थ क्षेत्र के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सुबह से अब तक करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनज़र काशी विश्वनाथ धाम में बैरिकेटिंग व्यवस्था लागू कर दी गई है। सभी श्रद्धालु निर्धारित बैरिकेटिंग के अंदर से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन–पूजन कर रहे हैं। वर्तमान में श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन कराए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि महाकुंभ और सावन मास के दौरान जैसी व्यवस्थाएं रहती हैं, वैसी ही व्यवस्थाएं फिलहाल लागू कर दी गई हैं। एसडीएम शंभू शरण ने स्पष्ट किया कि मंदिर प्रशासन के लिए सभी श्रद्धालु वीवीआईपी हैं, हालांकि प्रोटोकॉल के तहत आने वाले लोगों के लिए अलग से एक गेट बनाया गया है, जिसके माध्यम से उन्हें दर्शन कराया जा रहा है।

मंदिर प्रशासन द्वारा लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। किस दर्शनार्थी को किस गेट से प्रवेश करना है, इसकी भी लगातार घोषणा की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को सहज, सुलभ और सुरक्षित दर्शन कराए जा सकें।





Post a Comment

Previous Post Next Post