ग्राम भिटारी (न्यू कॉलोनी बस्ती), पोस्ट लोहता, थाना लोहता के निवासियों ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत नगरीय बरईपुर (चितईपुर) अंतर्गत विभागीय कार्यों में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार और बिना मीटर रीडिंग लिए फर्जी बिजली बिल जारी किए जाने की आशंका जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
निवासियों का आरोप है कि विद्युत कनेक्शन, मीटर, मरम्मत कार्य, ठेकेदारी और बिल भुगतान के नाम पर आम उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। विभागीय अभिलेखों में दर्शाए गए खर्च और वास्तविक कार्यों में भारी अंतर है तथा कई मामलों में बिना कार्य कराए ही भुगतान दिखाया गया है, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
इस संबंध में 16 दिसंबर 2025 को विभाग को लिखित शिकायत दी गई थी। ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग जैसी महत्वपूर्ण सेवा में इस प्रकार की अनियमितताएं जनहित और शासन दोनों के लिए गंभीर विषय हैं। उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एवं सक्षम अधिकारी या एजेंसी से कराई जाए, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।

.jpeg)
