महामना नगर कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास, विकास को मिली नई रफ्तार

चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महामना नगर कॉलोनी में विकास कार्यों को गति देते हुए वार्ड संख्या 39 एवं 33 में प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी रहे।महापौर ने क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर कार्यों की औपचारिक शुरुआत की। 

इस अवसर पर वार्ड 39 के सभासद श्याम भूषण शर्मा, वार्ड 33 के सभासद सुरेश उर्फ गुड्डू तथा कन्हैया सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य सभी वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। सड़क, जलनिकासी और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।जनप्रतिनिधियों ने बताया कि महामना नगर कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से थी, जिसे अब नगर निगम द्वारा पूरा किया जा रहा है।

इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद सुरेश पटेल, गोपाल पटेल, महेंद्र पटेल, विनीत सिंह, शैलेश वर्मा, अनेक सिंह, शिव कुमार, सुभाष, कन्हैया, मीडिया प्रभारी अजीत यादव, पंकज जी, सुरेश प्रजापति, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंह, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। लोगों ने विकास कार्यों के लिए नगर निगम और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post