लक्सा स्थित लक्ष्मीकुंड के समीप श्री महालक्ष्मी मंदिर में त्रिशक्तिपीठ श्री स्वर्ण महालक्ष्मी माता का वार्षिक अन्नकूट श्रृंगार महोत्सव शुक्रवार को भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति, संगीत और उल्लास से सराबोर रहा।महोत्सव की शुरुआत मंदिर गर्भगृह में विराजित महालक्ष्मी, महासरस्वती और महाकाली सहित सभी देवी विग्रहों के पंचामृत स्नान से हुई।
इसके पश्चात देवी प्रतिमाओं को नूतन वस्त्रों एवं आभूषणों से आकर्षक रूप से श्रृंगारित किया गया। अन्नकूट के अवसर पर 56 प्रकार के मिष्ठान एवं पकवानों का भोग अर्पित कर मंदिर के महंत पं. शिव प्रसाद पांडेय ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। महाआरती का सौभाग्य उपमहंत पं. अविनाश पांडेय को प्राप्त हुआ।सायंकाल आयोजित भव्य भजन संध्या में गीतकार कन्हैया दुबे ‘केडी’ के संयोजन में पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने देवी भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बाल कलाकार यथार्थ दुबे ने “महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र तथा भजन की सशक्त प्रस्तुति देकर विशेष सराहना बटोरी।इसके अलावा डॉ. अमलेश शुक्ला, पूजा मोदनवाल, स्नेहा अवस्थी, अरुण मिश्रा, गुंजन शैलबाला, अजीत शुक्ला सहित अनेक कलाकारों ने देवी गीत व भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ला तथा एटीएस प्रभारी विपिन राय उपस्थित रहे। मंदिर प्रबंधन की ओर से महंत परिवार ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र, पुष्पहार एवं प्रसाद देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया।महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।

.jpeg)
