वाराणसी में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र अंतर्गत दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया, जंगमबाड़ी और मदनपुरा इलाकों में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से खड़े बाइक और कारों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए।
पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया और संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अभियान के चलते क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार देखने को मिला और आम राहगीरों को राहत मिली। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित न करें।
Tags
Trending

.jpeg)
