नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्रों के लिए वैश्विक करियर अवसरों को लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित अटल इंक्यूबेशन सेंटर (एआईसी) में एक ज्ञान कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सीडीसी भवन की पांचवीं मंजिल पर आयोजित हुई, जिसका विषय “नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्रों के लिए वैश्विक करियर अवसर: 10 गुना वेतन के साथ” रहा।कार्यशाला का आयोजन एनएसई सूचीबद्ध एड्यू-मेडी टेक संगठन मोक्ष ग्रुप ऑफ कंपनीज के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय नर्सिंग एवं पैरामेडिकल पेशेवरों के लिए जर्मनी में उभरते करियर अवसरों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।इस कार्यशाला में वाराणसी एवं आसपास के क्षेत्रों के प्रमुख नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों के निदेशक, डीन, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर एवं फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख निर्णयकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट के अवसरों की प्रत्यक्ष जानकारी मिली, जिसे वे अपने-अपने छात्रों तक प्रभावी रूप से पहुंचा सकें।
मुख्य वक्ता के रूप में मोक्ष ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक एवं सीएमडी श्री धनंजय शाह ने भारतीय नर्सों के लिए जर्मनी में नौकरी पाने के संरचित मार्गों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भाषा प्रशिक्षण, लाइसेंसिंग प्रक्रिया और अस्पताल प्लेसमेंट से जुड़ी आवश्यक जानकारियों को सरल शब्दों में समझाया।सत्रों के दौरान जर्मनी में स्वास्थ्य पेशेवरों की बढ़ती मांग, अवसर प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं समयसीमा, संभावित आय, तथा वैश्विक करियर कार्यक्रमों के लिए संस्थागत साझेदारियों के लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई।इंटरैक्टिव चर्चाओं के माध्यम से प्रतिभागियों को यह स्पष्ट समझ मिली कि वे किस प्रकार छात्रों को जर्मनी में रोजगार एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए चरणबद्ध मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं। कई संस्थानों ने अपनी शैक्षणिक प्रणाली में जर्मन भाषा प्रशिक्षण, काउंसलिंग एवं अंतरराष्ट्रीय मोबिलिटी सहायता को शामिल करने में रुचि दिखाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री धनंजय शाह ने कहा, “शैक्षणिक नेताओं के उत्साह से हम बेहद रोमांचित हैं। ऐसी साझेदारियां जर्मनी में प्रतिभा की कमी को पूरा करेंगी और भारतीय छात्रों को 10 गुना वेतन वाले परिवर्तनकारी करियर का अवसर देंगी।”कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, फैकल्टी सदस्यों एवं संस्थागत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही श्री अभिषेक झा, श्री आशीष श्रीवास्तव एवं श्री अभिषेक यादव को कार्यक्रम की अवधारणा, समन्वय और सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।


