चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर दुर्गावती गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पति-पत्नी के शव बंद कमरे में फंदे से लटकते हुए मिले। दोनों के शव आमने-सामने थे। घर से बच्ची के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने जब कमरे में झांककर देखा तो घटना का खुलासा हुआ।मृतकों की पहचान सनी देवल राजभर (26) और उनकी पत्नी चांदनी राजभर (25) के रूप में हुई। दोनों अपनी दो बेटियों आदिति (7) और काजल (3) के साथ रहते थे।
दोपहर बड़ी बेटी आदिति स्कूल से घर लौटी तो दरवाजा बाहर से खुला मिला। अंदर जाने पर माता-पिता नहीं दिखे। काफी तलाश के बाद जब वह रोने-चिल्लाने लगी तो पड़ोसी पहुंचे। खिड़की से झांकने पर कमरे में पति-पत्नी के शव फंदे से लटके दिखाई दिए।सूचना मिलने पर सनी के चचेरे भाई ने फंदा काटकर दोनों को नीचे उतारा। पास के अस्पताल से बुलाए गए डॉक्टर रामबली ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद चौबेपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार सनी देवल चाट-फुल्की और फास्ट फूड की दुकान चलाता था। उनके पिता शिवकुमार राजभर लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं। परिवार का कहना है कि किसी तरह का कर्ज या घरेलू विवाद नहीं था, जिससे यह कदम उठाने की वजह समझ में नहीं आ रही है। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।सनी की मां तीजा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, दोनों मासूम बेटियां माता-पिता को खोने के सदमे में हैं। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन घर का दरवाजा खुला होने जैसी परिस्थितियों को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

.jpeg)
