कानपुर में 8वीं के छात्र की 9वीं मंजिल से गिरकर मौत, सुसाइड या हत्या—जांच में जुटी पुलिस

कानपुर नवाबगंज थाना क्षेत्र के एनआरआई सिटी में 8वीं कक्षा के छात्र की 9वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 14 वर्षीय प्रखर त्रिवेदी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। जहां पिता पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा है, वहीं मां ने बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।परिजनों के अनुसार, प्रखर स्कूल से दोपहर में घर लौटा था। शाम करीब 5:30 बजे ट्यूशन टीचर पढ़ाने पहुंचीं। होमवर्क पूरा न होने पर टीचर ने इसकी शिकायत दादी सुमनलता त्रिवेदी से की। दादी ने बताया कि बच्चा लैपटॉप पर खेल रहा था। इसके बाद प्रखर गुस्से में अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसने 9वीं मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी।

घटना के बाद दादा एडवोकेट राज किशोर त्रिवेदी, पिता एडवोकेट सुधांशु त्रिवेदी और ट्यूशन टीचर नीचे पहुंचे। लहूलुहान हालत में प्रखर को सिंहपुर स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हालांकि, मामले में नया मोड़ तब आया जब किशोर की मां बोस्की त्रिपाठी ने सुसाइड की बात से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा इतना कमजोर नहीं था कि डांट से आत्महत्या कर ले। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति बच्चे को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।मां ने बताया कि पति को शराब की लत है और लंबे समय से घरेलू हिंसा के चलते उनके बीच कोर्ट में तलाक और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है। वह पिछले चार साल से कल्याणपुर स्थित मायके में छोटी बेटी के साथ रह रही हैं। कोर्ट के आदेश पर उन्हें महीने में एक बार बेटे से मिलने की अनुमति थी, लेकिन इसके बावजूद पति उन्हें बेटे से मिलने नहीं देते थे।

बोस्की त्रिपाठी का आरोप है कि प्रखर ने उन्हें बताया था कि पिता उसे मारते हैं और किसी को बताने पर धमकी देते थे। जब बेटे ने मां के साथ रहने की इच्छा जताई तो उसे कमरे में बंद कर पीटा गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात करीब 8 बजे ससुर का फोन आया, जिसमें बताया गया कि प्रखर ने सुसाइड कर लिया। मां का दावा है कि उनके बेटे की हत्या कर उसे नीचे फेंका गया है।नवाबगंज इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि छात्र की 9वीं मंजिल से गिरकर मौत हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मां द्वारा लगाए गए आरोपों को भी गंभीरता से लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्यूशन टीचर, परिजनों सहित सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post