मथुरा हादसे के बाद सीएम योगी एक्शन में, एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश

मथुरा में कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने एनएचएआई, स्टेट हाईवे अथॉरिटी और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए। सीएम ने कहा कि अधिकारी फील्ड में उतरें और एक्सप्रेस-वे व प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और सभी ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष टीमें तैनात की जाएं। जहां जरूरत हो वहां रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। खराब विजिबिलिटी की स्थिति में यातायात का सुरक्षित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से चालकों को कोहरे की स्थिति की लगातार जानकारी दी जाए।

सीएम योगी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर क्रेन और एम्बुलेंस 24x7 तैनात रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। कोहरे में ओवर-स्पीडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि धुंध के दौरान निर्धारित सीमा से कम गति रखें, फॉग लाइट का प्रयोग करें, हेडलाइट लो-बीम पर रखें और इमरजेंसी इंडिकेटर चालू रखें। आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें, बार-बार लेन न बदलें और ओवरटेकिंग से पूरी तरह बचें।मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोहरा अत्यधिक घना हो तो जोखिम न लें। वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं। कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस और ट्रैफिक बल को निर्देश दिए गए हैं कि घने कोहरे में सभी समुचित इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। सड़कों और गलियों की स्ट्रीट लाइटिंग की नियमित जांच हो और खराब लाइटों को तुरंत ठीक कराया जाए।

शीतलहर को देखते हुए सीएम योगी ने निराश्रितों के लिए भी व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता न मिले, इसके लिए अधिकारी निरीक्षण करें। निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए, जरूरतमंदों को लगातार कंबल वितरित किए जाएं और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित हो। रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण किया जाए और हीटर व अलाव की व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। गोशालाओं में भी अलाव जलाने और गोवंश को ठंड से बचाने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुबह करीब चार बजे नींद से जागने पर मथुरा में कोहरे के कारण आठ बसों के आपस में टकराने और 20 से अधिक लोगों की मौत की दुखद सूचना मिली। उन्होंने लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने और दुर्घटनाएं रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए।बताया गया कि मथुरा में 13, उन्नाव-बस्ती में 4-4 और बागपत व झांसी में 2-2 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है। कोहरे को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में सतर्कता और सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने का फैसला किया है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post