सीएम योगी ने गोरखपुर में ₹138 करोड़ के अत्याधुनिक रेल उपरिगामी सेतु का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जनपद में ₹138 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक रेल उपरिगामी सेतु (आरओबी) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब विरासत और विकास की सोच के साथ डबल इंजन की सरकार काम करती है, तो विकास भी उसी तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर लगातार काम किया जा रहा है, जिससे आवागमन को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह नया रेल उपरिगामी सेतु गोरखपुर के साथ-साथ महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और नेपाल आने-जाने वाले लोगों के लिए आवागमन का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

सीएम योगी ने कहा कि इस सेतु के निर्माण से रेल क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी, समय की बचत होगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी। साथ ही व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। लोकार्पण के साथ ही सेतु को आम जनता के लिए खोल दिया गया, जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post