गोरखपुर में कॉलेज परिसर में 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई। शहर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में बेखौफ बदमाशों ने 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जबकि इलाके में तनाव का माहौल है।जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय सुधीर भारती दोपहर करीब 1:30 बजे कॉलेज के मैदान में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान बाइक से तीन बदमाश कॉलेज परिसर में घुसे। सुधीर को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुधीर के गले में लगी, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा।

गोलियों की आवाज सुनते ही कॉलेज के छात्र और कर्मचारी मौके पर जुट गए। भीड़ बढ़ती देख आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। छात्र की हत्या के बाद कॉलेज में भगदड़ जैसे हालात बन गए और पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। बेटे की लाश देखकर मां रो-रोकर बेसुध हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और उसके परिजनों को पकड़कर पीट दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के घरवालों को भीड़ से छुड़ाया।

पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र सुधीर भारती पिपराइच थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीन दिन पहले सुधीर का गांव के ही एक युवक से झगड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post