मुरादाबाद में एक युवक द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की कोशिश का चौंकाने वाला मामला सामने आया। युवक मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा और रेलवे ट्रैक पर पटरियों के बीच लेट गया। जब वहां मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाकर युवक को उठने के लिए कहा, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ।
इसी दौरान ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई और युवक ट्रेन के नीचे आ गया। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे। मालगाड़ी के कुछ डिब्बे युवक के ऊपर से गुजर भी गए। युवक पटरियों के बीच ही पड़ा रहा, जिससे लोगों को लगा कि ट्रेन उसके सिर के ऊपर से निकल चुकी है और इसी कारण वह हिल-डुल नहीं रहा।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान तुरंत हरकत में आए। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को रुकवाया। उस समय ट्रेन ज्यादा रफ्तार नहीं पकड़ पाई थी। आरपीएफ जवानों ने युवक को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला। हैरानी की बात यह रही कि युवक जीवित पाया गया।
इसके बाद युवक को तत्काल मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल उसकी हालत के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। घटना का करीब 6 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवक द्वारा आत्महत्या की कोशिश के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

.jpeg)
