वाराणसी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और अधिकांश ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।
वाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 160 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें से अधिकांश ट्रेनें 3 से 5 घंटे विलंब से संचालित हो रही हैं। ठंड और कोहरे का असर सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पड़ा है, जो 3 से 5 घंटे की देरी से चल रही है।हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। वाराणसी से उड़ान भरने वाली 8 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा, जबकि 19 विमान देरी से पहुंचे और 7 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया।
इस संबंध में उत्तर रेलवे, वाराणसी के एडीआरएम बृजेश कुमार यादव ने बताया कि कोहरे से निपटने के लिए ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे स्थितियों में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

.jpeg)
