उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर, 50 जिलों में घना कोहरा

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे 50 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज समेत कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है। सड़कों पर कोहरे के कारण कई जगहों पर हादसे हो रहे हैं।अंबेडकरनगर में कोहरे की वजह से डीसीएम और ट्रॉली की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए। 

मऊ में ट्रेलर की टक्कर से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। प्रदेश में कोहरे से चार दिनों में 30 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं, जिनमें 28 लोगों की मौत हो गई है।कोहरे की वजह से लखनऊ एयरपोर्ट से 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि रियाद से आने वाली फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। इसके अलावा ट्रेनों की आवाजाही पर भी खराब मौसम का असर दिख रहा है।


50 से ज्यादा ट्रेनें अपने समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।इटावा में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अयोध्या, लखीमपुर खीरी और बुलंदशहर में पारा 8 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवाओं ने लोगों को घरों में दुबक कर रहने को मजबूर कर दिया है।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post