पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत 11 पर FIR, कॉलोनी का रास्ता बंद कर जमीन कब्जाने का आरोप

यूपी के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में जौनपुर की ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह के पति विनय सिंह, उनका गनर और अन्य सहयोगी शामिल हैं। मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में सड़क पर कब्जे, रंगदारी, धमकी और हथियार लहराने से जुड़ा है।कॉलोनीवासियों का आरोप है कि विनय सिंह लंबे समय से बाहुबली और राजनीतिक रसूख का हवाला देकर लोगों को डरा-धमका रहे थे। आरोप है कि उन्होंने राइफल दिखाकर कॉलोनी के रास्ते में दीवार खड़ी कर दी और करीब 2 हजार वर्ग फीट जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इससे कॉलोनी का मुख्य रास्ता बंद होने की स्थिति बन गई।

स्थानीय निवासी कौशल तिवारी ने बताया कि विनय सिंह ने 4500 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है, जिसके बगल में 20 फीट चौड़ा रास्ता बैनामे में दर्ज है। आरोप है कि विनय सिंह ने रास्ते की एंट्री और कॉलोनी के अंदर की ओर दीवार खड़ी कर दी, जिससे लोगों का आना-जाना बंद हो जाता। विरोध करने पर उन्होंने हथियार निकालकर जान से मारने की धमकी दी।कॉलोनीवासियों के अनुसार 29 दिसंबर को जब दोबारा कब्जे की कोशिश हुई तो विरोध पर विनय सिंह ने अपने साथियों के साथ राइफल निकाल ली। 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने दीवार निर्माण रोकने के बजाय लोगों को वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करने को कहा।इसके बाद कॉलोनीवाले सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचे, जहां तत्कालीन एसएचओ उपेंद्र सिंह पर तहरीर न लेने और उल्टा पीड़ितों पर मुकदमा दर्ज करने का आरोप है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, राज्यपाल, पुलिस कमिश्नर सहित उच्चाधिकारियों से की गई। जांच के बाद पुलिस कमिश्नर ने एसएचओ को लाइन हाजिर किया और फिर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि मोहल्ले में डर का माहौल है। उमा तिवारी और साधना तिवारी ने बताया कि विनय सिंह 8-10 लोगों और गनर के साथ रहते हैं, विरोध करने पर हथियार दिखाकर मारपीट की धमकी देते हैं। एक मकान के गेट तक के सामने दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे परिवार का निकलना मुश्किल हो गया।धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि विनय सिंह की नजर पास में खाली पड़ी 2 हजार वर्ग फीट विवादित जमीन पर है, जिस पर पहले से कोर्ट में केस चल रहा है। उस जमीन तक पहुंच बनाने के लिए सड़क की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि विनय सिंह खुलेआम पुलिस और प्रभावशाली लोगों का नाम लेकर धमकी देते थे।फिलहाल पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विनय सिंह समेत 11 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post