बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर डंपर में घुसी क्रेटा, 4 लोगों की मौत

बिजनौर में देर रात हरिद्वार रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नांगल थाना क्षेत्र में एक बेकाबू क्रेटा कार पीछे से डंपर में जा घुसी, जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि करीब 14 फीट लंबी कार सिकुड़कर लगभग 10 फीट रह गई।हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे जालपुर के पास हुआ। कार सवार सभी लोग जलसे से लौट रहे थे। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और उसमें सवार चारों लोग अंदर फंसे हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

पुलिस ने डंपर में फंसी क्रेटा को हटवाकर कटर की मदद से कार के दरवाजे काटे और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त कार के एयरबैग नहीं खुले थे। सिर और चेहरे में गंभीर चोट लगने के कारण चारों की जान चली गई।मृतकों की पहचान सराय आलम निवासी मशहूर आलिम कारी इकबाल (75), अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन (26) के रूप में हुई है। राहतपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि कारी इकबाल राहतपुर खुर्द गांव के मदरसे में आयोजित जलसे में खिताब (प्रवचन) देने गए थे। देर रात जलसा समाप्त होने के बाद गांव के ही रहने वाले अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन उन्हें घर छोड़ने के लिए कार से निकले थे।

पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक कारी इकबाल को उनके घर सराय आलम छोड़ने जा रहे थे। लेकिन गांव से करीब छह किलोमीटर पहले ही हरिद्वार रोड पर जालपुर के पास उनकी कार आगे चल रहे डंपर में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post