पत्नी ने अपने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते समय कारोबारी पति की निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव के टुकड़े किए गए और घर से करीब 800 मीटर दूर नाले के पास पॉलिथीन में भरकर फेंक दिए गए। पकड़े जाने के डर से पत्नी ने छह दिन बाद पति के लापता होने की गुमशुदगी चंदौसी कोतवाली में दर्ज कराई। हालांकि, 27 दिन बाद सड़ी-गली हालत में शव मिलने के बाद पूरा मामला उजागर हो गया।पुलिस के अनुसार, थाना रजपुरा के कस्बा गंवा निवासी 40 वर्षीय राहुल जूते का कारोबार करता था। उसकी शादी करीब 15 साल पहले चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी निवासी रूबी से हुई थी। दंपती के दो बच्चे—12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी—हैं। राहुल 18 नवंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी 24 नवंबर को पत्नी रूबी ने दर्ज कराई थी।
15 दिसंबर की सुबह पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर सीओ मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव अत्यधिक सड़ी-गली अवस्था में था, जिसे पहचान के लिए मोर्चरी में रखा गया। पहचान न होने पर 20 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के दौरान कटे हुए हाथ पर ‘राहुल’ नाम का टैटू मिला, जिसके आधार पर शव की पहचान हुई।जांच में सामने आया कि राहुल की हत्या घर में ही की गई थी। 21 दिसंबर को पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घर की तलाशी ली, जहां लोहे की रॉड, तख्त और बिजली के हीटर पर खून के सूखे धब्बे मिले। इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए कब्जे में लिया गया। पड़ोसियों से पूछताछ में पत्नी के अफेयर की जानकारी सामने आई, जिसकी पुष्टि दंपती की 10 वर्षीय बेटी ने भी की।
इसके बाद पुलिस ने पत्नी रूबी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपने दोनों प्रेमियों गौरव और अभिषेक के नाम बताए। तीनों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ की गई। बयान मेल न खाने पर आमने-सामने पूछताछ की गई, जिसमें तीनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रूबी ने बताया कि 18 नवंबर की रात उसने दोनों प्रेमियों को घर बुलाया और सोते समय राहुल की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव के टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

.jpeg)
