इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा की नई कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। देर रात घोषित परिणामों के अनुसार डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह को 55 मतों से पराजित किया। सचिव पद पर डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने डॉ. अतुल सिंह को 100 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की।
उपाध्यक्ष पद पर डॉ. शालिनी टंडन, डॉ. संजय कुमार गर्ग एवं डॉ. सी.के.पी. सिन्हा निर्वाचित हुए। संयुक्त सचिव पद पर डॉ. हेमंत और डॉ. संजय विजयी रहे। वित्त सचिव पद पर डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, सोशल सेक्रेटरी पद पर डॉ. विजय गुप्ता तथा साइंटिफिक सेक्रेटरी पद पर डॉ. रितु गर्ग को सफलता मिली।सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में 2135 में से 1075 डॉक्टरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 22 मत अवैध घोषित किए गए। मतगणना चुनाव अधिकारी डॉ. अजीत सैगल की देखरेख में संपन्न हुई।
जीत के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने इसे आईएमए के सभी सदस्यों की जीत बताते हुए कहा कि डॉक्टरों के हितों की रक्षा, नर्सिंग होम, अस्पताल, क्लीनिक और पैथालॉजी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए शासन-प्रशासन से निरंतर संवाद उनकी प्राथमिकता होगी।

.jpeg)
