भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। ISRO 24 दिसंबर को सुबह 8:54 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च करेगा। यह सैटेलाइट अमेरिकी कंपनी AST स्पेस मोबाइल द्वारा विकसित ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 है।
इस सैटेलाइट का वजन करीब 6,500 किलोग्राम है, जो इसे अब तक का सबसे भारी और बड़ा व्यावसायिक उपग्रह बनाता है। इस मिशन के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों, समुद्रों और दूरदराज इलाकों तक मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने की दिशा में बड़ी पहल की जा रही है।ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट के जरिए अंतरिक्ष से सीधे मोबाइल नेटवर्क सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इससे करीब 5,600 से अधिक सिग्नल सेल तैयार होंगे, जिससे नेटवर्क क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और उन क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी, जहां पारंपरिक मोबाइल टावर पहुंच नहीं पाते।यह मिशन ISRO की वैश्विक व्यावसायिक लॉन्च सेवाओं को और मजबूत करेगा और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्पेस मार्केट में एक भरोसेमंद लॉन्च पार्टनर के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

.jpeg)
