अहमदाबाद में पुलिस की बर्बरता का एक गंभीर मामला सामने आया। यहां एक पुलिस अधिकारी ने मामूली बात पर एक महिला को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि महिला के हाथ से पुलिस अधिकारी का आईडी कार्ड गिर गया था, जिससे नाराज अफसर ने महिला को जोरदार थप्पड़ मार दिया। हमले में महिला की आंख के ऊपर गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा।पीड़ित महिला का नाम बंसारी ठक्कर है। घटना करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है, जब बंसारी एक चौराहे से गुजर रही थीं। इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा। बंसारी ने लाइसेंस दिखाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी से रास्ते से हटने को कहा। इसी बात पर पुलिसकर्मी भड़क गया और ऊंची आवाज में बात करने लगा।
बंसारी ने पुलिसकर्मी के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए उसका आईडी कार्ड दिखाने को कहा। अधिकारी ने कार्ड दिखाया, लेकिन लौटाते समय कार्ड महिला के हाथ से नीचे गिर गया। इससे गुस्साए पुलिसकर्मी ने बंसारी का हाथ पकड़ लिया, उनकी गाड़ी को लात मारी और कार्ड उठाकर देने को कहा। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने महिला को कई थप्पड़ मारे, जिससे उनकी आंख, कान और गाल पर गंभीर चोटें आईं।घटना के बाद घायल बंसारी ठक्कर पालडी पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं। आरोप है कि वहां मौजूद पीएसआई ने उन्हें धमकाया और शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उनके खिलाफ क्रॉस कंप्लेंट दर्ज करने की चेतावनी देकर उन्हें थाने से बाहर भेज दिया गया।
पीड़िता देर रात तक थाने में बैठी रहीं और आखिरकार रात 11:50 बजे उन्होंने लिखित आवेदन जमा कराया। महिला का कहना है कि उन्हें न्याय के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब दो दिन पहले ही गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने अहमदाबाद में खाकी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलिस को नागरिकों से प्रेमपूर्वक और संवेदनशील व्यवहार करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि पुलिसिंग ऐसी होनी चाहिए जिससे अपराधियों में भय हो, न कि आम नागरिकों में।इस घटना ने एक बार फिर पुलिस के व्यवहार और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

.jpeg)
