नए साल के जश्न को देखते हुए वाराणसी में शराब उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आबकारी विभाग के अनुसार, नए वर्ष के अवसर पर शहर की शराब की दुकानें दो दिनों तक रात्रि 11 बजे तक खुली रहेंगी, जिससे लोगों को निर्धारित समय के भीतर खरीदारी की सुविधा मिल सकेगी।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी (DEO) के.के. शुक्ला ने बताया कि आबकारी विभाग को चालू वित्तीय वर्ष में 1729 करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह का लक्ष्य दिया गया है।
इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभाग पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है और बिक्री व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जा रहा है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जहां एक ओर वैध शराब की बिक्री को सुगम बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।
बाहर से लाई जा रही अवैध शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर न हो, इसके लिए बॉर्डर क्षेत्रों पर विशेष निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।DEO के.के. शुक्ला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नए साल का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं। अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन न करें और खुलेआम सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से बचें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

.jpeg)
