साइबर ठगों ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति (वीसी) प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया है। इस फर्जी अकाउंट पर कुलपति का नाम लिखने के साथ उनकी फोटो भी लगाई गई है, जिससे लोगों को भ्रमित कर ठगी किए जाने की आशंका जताई जा रही है।मामला बीएचयू प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी के नाम से कुछ फर्जी व्हाट्सएप संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनका विश्वविद्यालय या कुलपति से कोई संबंध नहीं है।बीएचयू प्रशासन ने छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और आमजन से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदेश पर भरोसा न करें और सतर्क रहें।
किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साझा करने या आर्थिक लेनदेन से बचें, ताकि साइबर ठगी का शिकार न हों।प्रशासन ने कहा है कि फर्जी अकाउंट के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और साइबर सेल को भी इसकी जानकारी दी गई है। संदिग्ध संदेश मिलने पर तत्काल संबंधित विभाग या साइबर हेल्पलाइन को सूचना देने की अपील की गई है।

.jpeg)
