मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामनगरी की रक्षा स्वयं हनुमानजी कर रहे हैं और इसका प्रमाण अतीत में कई बार देखने को मिला है। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2005 की उस आतंकी घटना का उल्लेख किया, जब भारी सुरक्षा के बावजूद आतंकियों ने अयोध्या में घुसपैठ की कोशिश की थी।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उस समय प्रांतीय आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (PAC) के जवानों ने अदम्य साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए आतंकियों को “ठक, ठक, ठक” की कार्रवाई में ढेर कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ सुरक्षा बलों की मुस्तैदी नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम और हनुमानजी की कृपा भी थी, जिससे एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई।उन्होंने आगे कहा कि आज अयोध्या पहले से कहीं अधिक सुरक्षित है।
आधुनिक तकनीक, बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और प्रशिक्षित बलों की तैनाती के कारण रामनगरी में किसी भी तरह की चुनौती से निपटने की पूरी तैयारी है। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि उनके शौर्य और समर्पण के कारण ही श्रद्धालु निश्चिंत होकर अयोध्या आ पा रहे हैं।योगी आदित्यनाथ का यह बयान धार्मिक आस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर सरकार के विश्वास को भी दर्शाता है, जिसमें आस्था और प्रशासन—दोनों का समन्वय साफ दिखाई देता है।

.jpeg)
