प्रसिद्ध कौड़िया माता मंदिर फिर बना चोरों का निशाना, दो माह में दूसरी बार चोरी की घटना

दुर्गाकुंड क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध कौड़िया माता मंदिर एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया है। महज दो माह के अंतराल में मंदिर में चोरी की दूसरी घटना सामने आने से मंदिर प्रशासन और पुजारियों में भारी नाराजगी और चिंता का माहौल है।जानकारी के अनुसार, इस बार चोर ने मंदिर के अंदर स्थित पूजा सामग्री की दुकान को निशाना बनाया। चोर ने दुकान से पीतल के पूजा के बर्तन समेत अन्य पूजा-पाठ से जुड़ा सामान चुरा लिया। 

बताया जा रहा है कि चोर ने पहले मंदिर की दान-पेटिका तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसमें असफल रहने के बाद उसने दुकान में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया।स्थानीय लोगों और मंदिर पुजारी का आरोप है कि दोनों चोरी की घटनाओं को एक ही चोर ने अंजाम दिया है। चोरी का तरीका और घटनास्थल की परिस्थितियां पहले जैसी ही होने से इस आशंका को और बल मिला है।मंदिर के पुजारियों ने बताया कि बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं से वे काफी परेशान हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

उनका कहना है कि प्रसिद्ध मंदिर होने के बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।लगातार दूसरी बार हुई चोरी की घटना के बाद श्रद्धालुओं और मंदिर प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और मंदिर परिसर में नियमित गश्त की मांग की है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post