वाराणसी के कोतवाली थाना अंतर्गत कबीर चौरा चौकी पर तैनात दीवान आनंद यादव का स्थानांतरण किसी अन्य स्थान के लिए हो गया। उनके स्थानांतरण की सूचना मिलते ही क्षेत्र में उनसे जुड़े लोगों और ठेला-पटरी संघ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कबीर चौरा क्षेत्र में आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान ठेला-पटरी संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दीवान आनंद यादव के कार्यकाल की सराहना की। संघ के सदस्यों ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आमजन और दुकानदारों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखा और क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
विदाई कार्यक्रम में विजय यादव, सूरज यादव, बाबू यादव सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने दीवान आनंद यादव को नई तैनाती के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर दीवान आनंद यादव ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कबीर चौरा क्षेत्र से उन्हें हमेशा सहयोग और सम्मान मिला, जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे।

.jpeg)
