अखिल भारतीय प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट: CISF दिल्ली बनी चैंपियन, यूपी इलेवन को टाईब्रेकर में हराया

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय प्राइजमनी आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में CISF दिल्ली ने यूपी इलेवन को 3 के मुकाबले 4 गोल से हराकर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को 2 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी गई।निर्धारित 90 मिनट के खेल में दोनों टीमें 1-1 गोल ही कर सकीं। मुकाबले की शुरुआत से ही यूपी इलेवन ने आक्रामक खेल दिखाया। 

तीसरे मिनट में सीआईएसएफ के डी एरिया के पास मिली फ्री हिट को क्लियर करने के प्रयास में CISF के मोहम्मद खालिद से आत्मघाती गोल हो गया, जिससे यूपी इलेवन ने 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद भी यूपी ने लगातार दबाव बनाए रखा, लेकिन सीआईएसएफ के गोलकीपर ने कई मौकों पर शानदार बचाव किया।पहले हाफ में सीआईएसएफ की टीम गोल के लिए जूझती रही। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका। इंजरी टाइम में CISF ने बराबरी के कई प्रयास किए और आखिरकार खेल के 97वें मिनट में वासू ने यूपी की रक्षापंक्ति को भेदते हुए शानदार गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया।

इसके बाद हुए टाईब्रेकर में CISF दिल्ली ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 4 गोल किए, जबकि यूपी इलेवन 3 गोल ही कर सकी। इसी के साथ CISF ने खिताब अपने नाम कर लिया।तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड ने सीआरपीएफ जालंधर को टाईब्रेकर में 2 के मुकाबले 4 गोल से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तराखंड टीम को 50 हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विजेता CISF टीम को ट्रॉफी और 2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। उपविजेता यूपी इलेवन को 1 लाख रुपये, जबकि तीसरे स्थान पर रही उत्तराखंड टीम को 50 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post