मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर है। घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे ने कई परिवारों को जिंदगीभर न भुलाने वाले जख्म दे दिए हैं।
हादसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू हुआ। पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हादसे में जान गंवाने वालों की शिनाख्त करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
हादसे के बाद परिजन अपने लापता लोगों की तलाश में जुट गए हैं। कई लोग अस्पतालों में भर्ती कराए गए यात्रियों के पास जाकर उनके परिजनों की तलाश कर रहे हैं। हमीरपुर के गुलजारी ने बताया कि उन्होंने अपने भतीजों को तो निकाल लिया, लेकिन भाभी नहीं मिलीं। कंकालों में पहचान नहीं हो पा रही है।
Tags
Trending

.jpeg)
