उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। मंत्री निषाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा था कि वह भी आदमी ही हैं, छू लिया नकाब तो इतना पीछे नहीं पड़ जाना चाहिए। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति जताई है।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने मंत्री निषाद के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी महिला की गरिमा, उसके धर्म या जाति को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। अपर्णा यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और संजय निषाद दोनों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा ने भी मंत्री निषाद के बयान से किनारा कर लिया है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने कहा कि किसी भी महिला के लिए इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

.jpeg)
