बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह एक महिला डॉक्टर को प्रमाण पत्र देते समय उसके चेहरे से हिजाब हटाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में तो विवाद हुआ ही, साथ ही फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी इस पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं।दंगल फेम अभिनेत्री जायरा वसीम ने इस मामले पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा कि किसी महिला की गरिमा और मर्यादा कोई खिलौना नहीं है, जिससे इस तरह सार्वजनिक मंच पर खिलवाड़ किया जाए।
जायरा ने कहा कि एक मुस्लिम महिला होने के नाते किसी दूसरी महिला का नकाब इतनी लापरवाही से खींचते हुए देखना और उस दौरान चेहरे पर बेपरवाह मुस्कान होना बेहद आक्रोशजनक है। उन्होंने लिखा कि सत्ता किसी को सीमाओं के उल्लंघन की अनुमति नहीं देती और मुख्यमंत्री को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।जायरा वसीम के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। राहुल नाम के एक यूजर ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए लिखा कि यह भले ही देखने में अपमानजनक लगे, लेकिन उन्हें यह एक पिता तुल्य व्यक्ति का व्यवहार लगा, जो थोड़े अटपटे तरीके से एक युवा डॉक्टर को यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि उसे अपना चेहरा छुपाने की जरूरत नहीं है और वह वहां गरिमा व समान अधिकार के साथ खड़ी है।
वहीं, राजेश नाम के एक अन्य यूजर ने इस घटना की आलोचना करते हुए लिखा कि धार्मिक पहलू को अलग भी कर दें, तो भी किसी का चेहरा जबरदस्ती ढंकना या खींचना अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीधे उस महिला से पूछ सकते थे।जायरा वसीम के करियर की बात करें तो उन्होंने महज 16 साल की उम्र में फिल्म दंगल (2016) से पहचान बनाई थी, जिसमें उन्होंने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। इस भूमिका के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस मिला। इसके बाद वह सीक्रेट सुपरस्टार (2017) में नजर आईं, जहां उनके अभिनय को काफी सराहना मिली।हालांकि, 2019 में जायरा वसीम ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि एक्टिंग का करियर उनके ईमान और धर्म से टकराता है। इसके बाद से वह फिल्मों और पब्लिक लाइफ से दूर हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादातर धर्म और अध्यात्म से जुड़ी बातें साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने निकाह की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

.jpeg)
