ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने IPL इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया है। मंगलवार को अबु धाबी में चल रहे IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।कैमरन ग्रीन ने अपने ही देश के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा।
स्टार्क को IPL 2024 के ऑक्शन में KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड अभी भी ऋषभ पंत के नाम है, जिन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।हालांकि, 25.20 करोड़ की बोली लगने के बावजूद कैमरन ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। शेष 7.20 करोड़ रुपये BCCI के वेलफेयर फंड में जमा कराए जाएंगे।
BCCI ने पिछले साल विदेशी खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये की अपर लिमिट तय की थी, ताकि विदेशी खिलाड़ी अधिक डिमांड का अनुचित लाभ न उठा सकें।ऑक्शन में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। 2024 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने महज 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया।फिलहाल मिनी ऑक्शन का चौथा सेट जारी है, जिसमें तेज गेंदबाजों के नाम शामिल किए गए हैं। इसके बाद पांचवें सेट में स्पिन गेंदबाजों की नीलामी होगी।

.jpeg)
