काशी में तिब्बत-कैलाश मानसरोवर मुक्ति पर आज मंथन करेगा SDTFA

काशी में आज शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन (SDTFA) का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। इसमें मुख्य अतिथि तिब्बत की निर्वासित सरकार की रक्षा मंत्री डोल्मा गायरी होंगी। इस अधिवेशन में तिब्बत की स्वतंत्रता और कैलाश मानसरोवर की सांस्कृतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा पर चर्चा होगी।

SDTFA के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह मानव ने बताया कि इस अधिवेशन में संगठन के 10 लाख सदस्य बनाने और 1 करोड़ ऑनलाइन हस्ताक्षर मिशन की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से 200 डेलीगेट्स जुटेंगे और आंदोलन के लिए अपनी टीम बनाएंगे।

इस अधिवेशन में विशिष्ट अतिथियों में तिब्बत शिक्षा संस्थान के प्रोफेसर जम्पा समतेन, महात्मागांधी विवि के प्रोफेसर विजय कौल, भारतीय कुश्ती संघ के चेयरमैन संजय सिंह बबलू और माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष रितिका दुबे शामिल होंगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post