भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए आर स्क्वायर पी फाउंडेशन एनजीओ द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
संस्था के संरक्षक ई. नमित रंजन पाठक के नेतृत्व में आयोजित इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम में भेलूपुर थाना प्रभारी एवं दुर्गाकुण्ड चौकी प्रभारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों ने संस्था के इस मानवीय प्रयास की सराहना की।
संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई जा सके।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोग एवं संस्था से जुड़े सदस्य भी मौजूद रहे।
Tags
Trending

.jpeg)
