शहर में जाम से निपटने और ट्रैफिक व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशानुसार भेलूपुर पुलिस ने दुर्गाकुंड चौकी से कबीर नगर कॉलोनी तक पैदल मार्च किया ।
इस दौरान एसएचओ भेलूपुर थाना सुधीर त्रिपाठी और चौकी इंचार्ज विकास मिश्रा के नेतृत्व में पूरी टीम मौजूद रही। पुलिस टीम ने स्थानीय ठेले वालों और सड़क पर अन्य वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम न करने और नियमों का पालन करने के लिए हिदायत दी।
मार्च के माध्यम से न केवल लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि यह संदेश भी दिया गया कि पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अभियान से नागरिकों में ट्रैफिक के प्रति जिम्मेदारी का भाव बढ़ता है और शहर में यातायात प्रवाह सुचारू रहता है।
Tags
Trending

.jpeg)
