IYC 2025: NCDC द्वारा FPO और सहकारी संस्थाओं के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025  के अवसर पर राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा FPO टिकरी प्रशिक्षण हॉल में M-PACS, FPO एवं FFPO सहकारी संस्थाओं के लिए हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सहकारी संस्थाओं और किसान उत्पादक संगठनों को संस्थागत क्षमता, व्यवसाय योजना, वित्तीय प्रबंधन और डिजिटल सशक्तिकरण से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब सिंह, पूर्व कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय, और विशिष्ट अतिथि धनंजय सिंह, बोर्ड सदस्य NCDC रहे।कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 50 से अधिक महिलाएं शामिल थीं। 

चार सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया – संस्थागत सुदृढ़ीकरण, व्यवसाय योजना और बाजार संपर्क, वित्तीय प्रबंधन और ऋण सुविधा, डिजिटल सशक्तिकरण एवं पोर्टल अभिसरण।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यावहारिक अभ्यास कर अपनी संस्थाओं के संचालन, व्यवसाय योजना और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों की भी उपस्थिति रही।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post