दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब सुरक्षा जांच के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट पर यात्री से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा। घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।पीड़ित उद्यमी अंकित दीवान का आरोप है कि कतार में खड़े होने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी पायलट ने सार्वजनिक स्थान पर उन पर हमला कर दिया।
कंपनी ने यह भी कहा है कि वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों को हर संभव सहयोग देगी।वहीं पीड़ित अंकित दीवान ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), दिल्ली पुलिस और एयरपोर्ट प्रबंधन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने घटना से जुड़े सभी CCTV फुटेज को सुरक्षित रखने और निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है।फिलहाल मामले की जांच जारी है और एयरपोर्ट प्रशासन तथा पुलिस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल में जुटी हुई है।

.jpeg)
