दिल्ली एयरपोर्ट T1 पर हंगामा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर यात्री से मारपीट का आरोप

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब सुरक्षा जांच के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट पर यात्री से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा। घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।पीड़ित उद्यमी अंकित दीवान का आरोप है कि कतार में खड़े होने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी पायलट ने सार्वजनिक स्थान पर उन पर हमला कर दिया। 


इस हमले में वे लहूलुहान हो गए। घटना के वक्त उनके साथ मौजूद परिवार और 7 वर्षीय बच्ची गहरे सदमे में हैं।मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है। एयरलाइन ने घटना पर खेद जताते हुए मामले की आंतरिक जांच शुरू करने की पुष्टि की है।

कंपनी ने यह भी कहा है कि वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों को हर संभव सहयोग देगी।वहीं पीड़ित अंकित दीवान ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), दिल्ली पुलिस और एयरपोर्ट प्रबंधन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने घटना से जुड़े सभी CCTV फुटेज को सुरक्षित रखने और निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है।फिलहाल मामले की जांच जारी है और एयरपोर्ट प्रशासन तथा पुलिस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल में जुटी हुई है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post