भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 सीरीज 3-1 से जीती, लगातार आठवीं सीरीज पर कब्जा

भारत ने आखिरी टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 30 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। चौथा टी-20 मुकाबला कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा था। मिली इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी-20 सीरीज जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

भारत को आखिरी बार टी-20 सीरीज में हार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी।अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और मुकाबला 30 रन से हार गई।

इस मैच में हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। वहीं, अभिषेक शर्मा भी एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब पहुंच गए। वे एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड से सिर्फ 13 रन दूर रह गए।भारत की इस जीत ने न सिर्फ सीरीज पर मुहर लगाई, बल्कि टी-20 फॉर्मेट में टीम की निरंतर मजबूती को भी एक बार फिर साबित कर दिया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post