बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचीं। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए और काशी की संकरी गलियों में रिक्शे पर बैठकर भ्रमण किया। इस दौरान भाग्यश्री ने काशी की प्रसिद्ध मलइयो, गुगनी और मसालेदार मटर का स्वाद भी लिया।भाग्यश्री ने गंगा नदी में नौका विहार किया, सेल्फी लीं और वीडियो भी बनाए। वह करीब 24 घंटे तक काशी में रहीं और शनिवार सुबह वाराणसी से रवाना हो गईं।
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में भाग्यश्री ने कहा कि यह उनका पहला काशी दौरा नहीं है। उन्होंने कहा, “हर बार काशी आने की एक अलग ही तड़प रहती है। चाहे कितनी भी भीड़ क्यों न हो, यहां एक अंदरूनी शांति और जुड़ाव महसूस होता है, जो बड़े महानगरों में नहीं मिलता।”अभिनेत्री ने काशी को केवल पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि आत्मिक अनुभूति का केंद्र बताया। उन्होंने कहा, “काशी में कहा जाता है कि यहां आकर अपने आप को खो दो, ताकि खुद को पा सको। यह महादेव का शहर है। मैं चाहती थी कि साल खत्म होने से पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन करूं। ऐसा लगता है, जैसे बुलावा अपने आप आ गया हो।”
भाग्यश्री ने काशी की कला और आध्यात्मिक परंपरा की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह शहर कलाकारों से गहराई से जुड़ा रहा है। “चाहे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान हों या एमएफ हुसैन, कई महान कलाकारों का काशी से संबंध रहा है। हम भी कलाकार हैं और कहते हैं कि शांति से ही कला का जन्म होता है। काशी में आकर खुद को डिस्कवर करने का मौका मिलता है,” उन्होंने कहा।भाग्यश्री का यह सादा और आत्मिक काशी दौरा श्रद्धालुओं और प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

.jpeg)
