रेलवे विभाग में कार्यरत एक सुपरवाइजर की आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने इस घटना के पीछे प्रेम संबंध, जेल जाने की पीड़ा और कथित ब्लैकमेलिंग को जिम्मेदार ठहराया है। परिवार का आरोप है कि एक युवती के साथ अफेयर के चलते मृतक को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह पूरी तरह टूट गया।
मृतक के पिता ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे का एक युवती से प्रेम संबंध था। इसी मामले में वह करीब छह महीने तक जेल में रहा। पिता का आरोप है कि जेल से बाहर आने के बाद भी युवती उसका पीछा नहीं छोड़ रही थी और कथित तौर पर दो लाख रुपये लेने के बाद भी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। लगातार मानसिक दबाव और बदनामी के डर से उनका बेटा गहरे तनाव में रहने लगा था।परिजनों का कहना है कि मृतक ने कई बार परिवार से अपनी परेशानी साझा की थी, लेकिन सामाजिक दबाव और भविष्य को लेकर डर के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया। आखिरकार उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
मृतक की बहन ने रोते हुए कहा कि उसके भाई ने बहुत तड़प-तड़प कर अपनी जिंदगी खत्म की है। उसने आरोप लगाया कि जिन हालातों से उसका भाई गुजरा, वही पीड़ा आरोपियों को भी महसूस होनी चाहिए। बहन ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी और जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर मानसिक उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और सामाजिक दबाव जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

.jpeg)
