नववर्ष के अवसर पर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों—काशी, अयोध्या और वृंदावन—में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। साल के पहले दिन भगवान के दर्शन की कामना लेकर पहुंचे लाखों भक्तों के कारण व्यवस्थाओं पर भारी दबाव देखने को मिल रहा है।काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को औसतन 5 घंटे तक लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बैरिकेडिंग व पुलिस बल तैनात किया गया है।
बढ़ती मांग के चलते वाराणसी में होटलों के किराए करीब 30% तक बढ़ गए हैं, जिससे यात्रियों की जेब पर भी असर पड़ा है।वहीं वृंदावन में बांके बिहारी और अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए विशेष व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के कारण श्रद्धालुओं को करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचना पड़ रहा है। इसके बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है और जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में नववर्ष के मौके पर करीब 5 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन, मेडिकल सुविधाएं और स्वयंसेवकों की तैनाती कर रखी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।कुल मिलाकर, नववर्ष पर आस्था और श्रद्धा का यह अद्भुत नजारा देशभर में देखने को मिल रहा है, जहां भक्त कठिनाइयों के बावजूद दर्शन के लिए उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

.jpeg)
