31 दिसंबर और 1 जनवरी को नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी पुलिस ने शहरभर में व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया। खास तौर पर कैंट थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख होटलों में पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की गई।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने होटलों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हों।
इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।पुलिस अधिकारियों ने होटल प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए कि यदि नए साल की पार्टियों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नियमों का उल्लंघन होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी होटल प्रबंधन की होगी। सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नए साल की पार्टियों को लेकर होटलों द्वारा भी विशेष नियम लागू किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, रात की पार्टियों के लिए सीमित संख्या में ही टिकट जारी किए गए हैं।
साथ ही ‘कपल एंट्री’ को प्राथमिकता दी गई है, जबकि ‘स्टैग एंट्री’ यानी अकेले प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।पुलिस प्रशासन ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख चौराहों और होटल क्षेत्रों में वर्दीधारी पुलिस के साथ-साथ सादी वर्दी में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा लगातार गश्त और निगरानी के जरिए नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि वाराणसी में नए साल का स्वागत सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में किया जा सके।

.jpeg)
